मथुरा, जून 24 -- थाना महावन पुलिस ने निर्माणाधीन बरेली-जयपुर हाइवे के समीप से एक बाल अपचारी को पकड़ा। उसके कब्जे से चोरी के चार मोबाइल बरामद कर नियमानुसार कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक महावन सुधीर कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 10:45 बजे उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, लोकेश कुमार ने चेकिंग के दौरान मनोहरपुर की ओर से निकल रहे निर्माणाधीन बरेली-जयपुर हाइवे के समीप से एक बाल अपचारी को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चोरी के चार कीमती मोबाइल बरामद किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...