मथुरा, मई 6 -- आपरेशन कन्विक्शन के तहत बाल अपचारी को बाल सम्प्रेक्षण गृह में बितायी गयी अवधि 7 माह 5 दिन व 1500 अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है। बाल अपचारी को जमुनापार थाना पुलिस ने लूट के आरोप में वर्ष 2015 में गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से लूटा गया सामान व अवैध असलाह बरामद हुआ था। तब वह उक्त अवधि तक बाल सम्प्रेक्षण गृह में रहा था। किशोर न्याय बोर्ड से उसे जमानत मिली थी। किशोर न्याय बोर्ड ने उसे सम्प्रेक्षण गृह में बिताई अवधि की सजा से दण्डित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...