अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर पुलिस ने चोरी के दो अलग अलग मुकदमों से सम्बंधित वांछित बाल अपचारी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। बाल अपचारी के पास से चोरी के सामान व चार हजार से अधिक नगद भी बरामद किए हैं। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर निवासी पद्माकर उपाध्याय ने बीते सोमवार को गुवा पाकड़ गांव में स्थित अपनी किराना व कपड़े की दुकान में घुसकर किराने की दुकान के गल्ले में रखे आठ से 10 हजार रुपए गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जबकि बुधवार को जैनापुर गांव के ही प्रदीप कुमार मौर्य ने दुकान के सामने रखे गैस सिलेंडर व जनरेटर का सामान चोरी हो जाने की शिकायत की थी। पुलिस ने चोरी के दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 16 वर्षीय बाल अपचारी को बुधवार को शिव म...