चक्रधरपुर, जुलाई 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया पंचायत भवन में बाल अधिकार सुरक्षा मंच पोड़ाहाट चक्रधरपुर अनुमंडल ने प्रेसवार्ता कर अनुमंडल में शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के नाम नौ हजार पोस्ट कार्ड भेजने की जानकारी दी। अनुमंडल के सभी सात प्रखंडों के 87 पंचायतों औरत 23 वार्डो के आम नागरिकों से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्राम मुंडा, मानकी, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवियों ने अपने हाथ से पोस्ट कार्ड में शिक्षा की बदहाली से अवगत कराते हुए इसे दूर करने की मांग की है। पोस्ट कार्ड के माध्यम से वर्ग कक्ष कुछ कमी, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, पाठशाला की समस्या, बिजली और चारदीवारों का अभाव आदि समस्याओं को दूर करने की मांग की गई है। बाल अधिकार सुरक्षा मंच के जिला सह सचिव ...