चाईबासा, मार्च 10 -- चाईबासा। झींकपानी के प्रखंड सभागार में बाल अधिकार सुरक्षा मंच के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकारण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बाल अधिकार सुरक्षा मंच के सचिव, सदस्यगण, सेविका, सहिया, जनप्रतिनिधि और एस्पायर के कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सीएफ किरण कुमार गोप द्वारा उपस्थित सदस्यों का अभिवादन करके की गई। इसके बाद, प्रखंड समन्वयक माहेश्वर सर ने हाउस होल्ड सर्वे 2023-24 के अंतर्गत पंचायतवार विद्यालय की स्थिति, भौतिक संरचना, आंगनवाड़ी और विद्यालयों से बच्चों की स्थिति पर पीपीटी के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रशिक्षक के तौर पर जिला सहायक जिला समन्वयक आर वेंकट रमन सर ने बाल अधिकार सुरक्षा मंच के गठन की अवधारणा पर विस्तार से समझाया। उन्होंने बाल अधिकार, बाल श्रम, किशोर न्याय अधिनि...