मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बाल अधिकार सप्ताह पर हर जिले से बच्चे चुने जाएंगे। चुने गए बच्चों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। 14 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी। बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हर जिले के डीएम को इसका निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि शिक्षा, खेलकूद, गायन, चित्रकला, लेखन में बेहतर करने वाले बच्चे इसके तहत चयनित होंगे। 14 से 20 नवंबर तक जिलों में बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन इसके तहत किया जाना है। आयोग ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि इन क्षेत्रों में जिन बच्चों ने विशिष्ट कार्य किया है, उन्हें नामित करते हुए काम की संक्षिप्त विवरणी सहित सूची उपलब्ध कराएं। बाल अधिकार सप्ताह के दौरान चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...