पूर्णिया, नवम्बर 23 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।पूर्णिया के बाल देखभाल संस्थानों और पर्यवेक्षण गृह में इस बार बाल अधिकार सप्ताह कुछ अलग दिखा। जहां आमतौर पर ऐसे कार्यक्रम औपचारिकताओं में सिमट जाते हैं, इस बार बच्चों की आवाज, उनकी जिज्ञासा और उनकी कल्पनाओं ने पूरा माहौल बदल दिया। सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियां बच्चों के लिए मानो एक ऐसी खिड़की बन गईं, जहां से उन्हें अपनी क्षमताओं और अधिकारों की एक नई तस्वीर दिखाई दी। पूर्णिया में बाल अधिकार सप्ताह इस बार सिर्फ एक औपचारिक उत्सव नहीं रहा, बल्कि बच्चों की प्रतिभा, उनकी भावनाओं और उनके अधिकारों से जुड़ी समझ को सामने लाने वाला खास मंच बन गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया और जिला बाल संरक्षण इकाई के मार्गदर्शन में बाल देखभाल संस्थानों और पर्यवेक्षण गृह के बच्चों ने उत्साह के साथ पूरे सप्...