पटना, नवम्बर 21 -- राज्य के हर बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 की जानकारी होगी। इससे बच्चे अपने अधिकार को जानेंगे। अपने अधिकार को नहीं जानने वाले बच्चों तक आयोग पहुंचेगा। ये बातें बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहीं। आयोग की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान शुक्रवार को उन्होंने कहा कि आयोग वैसे बच्चों की आवाज बनेगा, जो अपने अधिकार के बारे में नहीं जानते हैं। मौके पर आयोग के सदस्य डॉ. हुलेश मांझी ने कहा कि हर बच्चे को एक समान आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। मौके पर सदस्य संगीता ठाकुर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरत इस बात की है कि माता-पिता आगे बढ़कर अपने बच्चों को अपना दोस्त बनाएं। डॉ. ज्योति कुमारी ने बच्चों को अपने माता-पिता के...