किशनगंज, जुलाई 22 -- किशनगंज। एक संवाददाता बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. सुग्रीव दास ने किशनगंज का दौरा किया। किशनगंज पहुँचने के बाद रविवार की शाम सर्किट हॉउस में भाजपा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। वही दूसरे दिन सोमवार को पूरबपली स्थित प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर पहुँचकर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया एवं पूजा-अर्चना की। इसके बाद माता गुजरी यूनिवर्सिटी पहुंचकर रजिस्ट्रार इच्छित भारत से मुलाक़ात की। इससे पहले उन्होंने कई आंगनबाड़ी केंद्रों और एससीएसटी आवासीय विद्यालयों, कस्तूरबा विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, जिला उपाध्यक्ष बीस सूत्री के अंकित कौशिक, सदस्य बीस सूत्री एबीवीपी के विभाग संजोजक अमित, जिला संजोजक दीपक...