पटना, जून 27 -- बाल अधिकार संरक्षण आयोग के गठन का आठ महीने हो गये पर अब तक मात्र एक बार ही सुनवाई हुई है। सुनवाई में बच्चों संबंधित तीन केस ही शामिल किए गए। इसके बाद अब तक सुनवाई नहीं हुई है, जबकि बाल अधिकार संरक्षण आयोग में हर दिन पांच से छह केस आते हैं। पूरे महीने की बात करें तो 150 शिकायतें पहुंचती हैं। लेकिन तुरंत कोई कार्रवाई नहीं होती। आयोग है गठन 13 सितंबर 2024 को हुआ था और सदस्यों ने 17 सितंबर को कार्यभार संभाल लिया था। बता दें आयोग में पूरे बिहार के बच्चों के अधिकार और संरक्षण संबंधित शिकायतें दर्ज होती हैं। जो शिकायतें आ रही हैं उसे निबंधित तो किया जा रहा है, लेकिन आगे की प्रक्रिया नहीं हो पा रही। आयोग में एक अध्यक्ष और पांच सदस्य हैं। पीड़ित परिवार पहुंच रहे आयोग : शिकायत दर्ज करने के बाद हर दो से तीन दिन पर पीड़ित परिवार आयोग ...