पटना, जून 28 -- बच्चों की देखरेख, शिक्षा के अधिकार से वंचित बच्चे, पॉक्सो के तहत बच्चों का संरक्षण आदि से संबंधित शिकायत की सुनवाई के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग अब बाल सप्ताह आयोजित करेगा। इसका आयोजन महीने में एक बार किया जाएगा। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आयोग के अध्यक्ष अमरदीप ने बताया कि आयोग के पास जो केस आते हैं, उसकी सुनवाई की जा रही है। अब हर माह बाल सप्ताह का आयोजन एक बार किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों के हितों की रक्षा के लिए स्कूलों और विभिन्न संस्थानों का भ्रमण किया जाएगा। बच्चों के प्रति संवेदनशील मुद्दों पर स्कूल और कॉलेज में कार्यक्रम भी किये जाएंगे। बाल सप्ताह के दौरान राज्य के सभी जिलों में स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें चित्रकला, रंगोली, निबंध लेखन आदि शामिल है। प्रतियोगिता में ...