कोडरमा, मई 4 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान ने रविवार को सिमरिया पंचायत भवन में बाल अधिकार महोत्सव सह वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम संपन्न हो गया। यह आयोजन बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, लैंगिक समानता और सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में न्याय और समान अवसरों का भी सशक्त संदेश दिया। इसमें 18 वर्ष तक के बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक, उनकी प्रतिभाओं को मंच देने और समुदाय को बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाया गया। शुरुआत स्वागत गीत और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि मुखिया पूनम कुमारी, सुनीता देवी उपस्थित थे। विभिन्न गांवों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक पारंपरिक लोक नृत्य, समूह गीत,नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति दी। बाल विवाह को ना कहो, बेटी भी है अधिकारों वाल...