दुमका, नवम्बर 22 -- दुमका। सतन आश्रम धधकिया द्वारा संचालित राम गोपाल शर्मा गुरूकुलम में शनिवार को बाल अधिकार दिवस मनाया गया। जिसमें गुरूकुलम के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर गुरूकुलम के सभी बच्चे हाथ में बाल अधिकार के नारों से संबधित पोस्टर एंव बैनर के साथ विद्यालय से रैली निकलकर धधकिया गांव से होकर मुड़ाबहाल के अटल चौक तक भ्रमण किया। विदित हो कि सन् 1959 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा बाल अधिकार दिवस मनाने की शुरुआत हुई हैं। जिसमें बच्चों के मूल अधिकारों का हनन ना हो। इस अवसर पर धधकिया गांव से लेकर मुड़ाबहाल के अटल चौक तक पढ़ाई लिखाई और मां-बाप का प्यार हर बच्चे का है अधिकारऔर बाल अधिकार का एक ही नारा, शिक्षित हो देश हमारा जैसे नारों से गुंजायमान हो उठा।मौके पर गुरूकुलम के सभी आचार्य एंव आचार्यामौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...