चम्पावत, नवम्बर 25 -- चम्पावत बाल आयोग के सचिव डॉ.शिव कुमार बर्नवाल ने बाल अधिककार के संरक्षण के लिए कार्य करने को कहा है। यहां हुई कार्यशाला में उन्होंने बच्चों के मूल अधिकार और सुरक्षित वातावरण के बारे में बताया। इससे पूर्व उन्होंने कार्यशाला का शुभारंभ किया। चम्पावत जीजीआईसी में मंगलवार को बाल अधिकारों को लेकर कार्यशाला हुई। डीजीसी रमेश उप्रेती ने बीएनएस, यूसीसी की जानकारी दी। डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक, यौन उत्पीड़न, पॉक्सो के बारे में बताया। पुलिस साइबर सेल ने अभिभावकों, बच्चों व शिक्षकों को गैजेट्स के सुरक्षित उपयोग, साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन अपराध से बचाव और बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम पर विचार रखे। एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा की जानकारी दी। बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग और बाल विकास विभाग ...