रांची, अप्रैल 21 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चाइल्ड राइट्स पर आयोजित दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में खलारी के चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट मुन्नु शर्मा को बाल अधिकारों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान यूनाइटेड नेशन एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस (यूएनडीपी), न्यूयॉर्क के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डोमिनिक एफ. डिक्सन और मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया भी उपस्थित रहीं। चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन इंडिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के 21 राज्यों से बाल हितधारकों ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा आयोजित 250 सफल वेबिन...