नई दिल्ली, मई 6 -- दुनिया की सबसे पुरानी वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन ने वर्ल्ड लॉ कांग्रेस में सम्मानित किया डोमिनिकन रिपब्लिक में 4 से 6 मई के बीच आयोजित हुआ वर्ल्ड लॉ कांग्रेस प्रतिष्ठित एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बने भुवन ऋभु नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन ने डोमिनिकन रिपब्लिक में 4 से 6 मई के बीच आयोजित वर्ल्ड लॉ कांग्रेस में प्रख्यात बाल अधिकार कार्यकर्ता और अधिवक्ता भुवन ऋभु को प्रतिष्ठित 'मेडल ऑफ ऑनर पुरस्कार से सम्मानित किया है। ऋभु यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान पाने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता हैं। संस्था की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दुनिया की सबसे पुरानी ज्यूरिस्ट एसोसिएशन ने कानूनी हस्तक्षेपों और जमीनी लामबंदियों के जरिए बच्चों और उनके अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में दो दशक स...