नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली। वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन ने डोमिनिकन रिपब्लिक में 4 से 6 मई के बीच आयोजित वर्ल्ड लॉ कांग्रेस में प्रख्यात बाल अधिकार कार्यकर्ता और अधिवक्ता भुवन ऋभु को प्रतिष्ठित 'मेडल ऑफ ऑनर' पुरस्कार से सम्मानित किया है। ऋभु यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान पाने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता हैं। संस्था की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दुनिया की सबसे पुरानी ज्यूरिस्ट एसोसिएशन ने कानूनी हस्तक्षेपों और जमीनी लामबंदियों के जरिए बच्चों और उनके अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में दो दशक से जारी संघर्षों और उपलब्धियों के लिए भुवन ऋभु को सम्मानित किया। इस वर्ल्ड लॉ कांग्रेस में 70 देशों के 1500 से ज्यादा विधिक क्षेत्र के दिग्गजों व 300 वक्ताओं ने हिस्सा लिया। डोमिनिकन रिपब्लिक के श्रम मंत्री एडी ओलिवारेज ऑर्तेगा और वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसि...