पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया एवं हेल्प ए चाईल्ड गैर सरकारी संगठन द्वारा बाल अधिकार एवं बाल सुरक्षा विषय पर जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पूर्णिया जिला के बच्चों के हित में देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए उनके परिवारिक , सामाजिक, आर्थिक उत्थान हेतु बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न घटकों यथा बाल संरक्षण , शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, महिला हेल्पलाइन, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन, दत्तक ग्रहण संस्थान के साथ विभिन्न गैर सरकारी संगठन के सदस्यों आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारंभ जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया के सहायक निदेशक अमरेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार प्रकाश, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुमित प्रक...