कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- जनपद न्यायाधीश जेपी यादव के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इण्टर कालेज देवखरपुर में जागरूकता शिविर लगाया गया। इस मौके पर शोषण के विरूद्ध अधिकार पॉश एक्ट व बच्चों के अधिकार विषय पर जानकारी दी गई। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने भारतीय संविधान सहित अन्य विधियों व कानूनों में बाल अधिकारों और शोषण के विरुद्ध प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाल अधिकारों के हनन व बच्चों के शोषण से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से गहरी चोट पहुंचती है। जिससे न केवल उनका स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास प्रभावित होता है, बल्कि सीखने की क्षमता भी प्रभावित होती है। महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन समन्वयक पूनम पाल ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला ...