लातेहार, अप्रैल 28 -- लातेहार, प्रतिनिधि। चंदवा प्रखंड में अवस्थित वन शक्ति मंदिर में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए काम कर रही स्वयंसेवी संगठन वेदिक सोसायटी ने धर्मगुरुओं के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया। मंदिर के पुजारी दीपक पाठक ने बाल विवाह नहीं करने को लेकर और इसके परिणाम को रेखांकित किया। साथ ही अपने संदेश में कहा कि इस मंदिर परिसर में कोई भी बाल विवाह संपन्न नहीं कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह की सूचना मिलने पर प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में वह अपनी भूमिका का पूरी तरह से निर्वहन करेंगे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ लिया। संगठन के निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने बता...