देहरादून, नवम्बर 14 -- उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रस्ताव पत्र भेजकर सभी स्कूलों में बाल अधिकारों की सुदृढ़ता के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने, विद्यालयों में वंदे मातरम गायन अनिवार्य करने के निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। बाल दिवस के मौके पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से टिहरी जिले में जिला स्तरीय एक दिनी कार्यक्रम के आयोजन में ऑनलाइन प्रतिभाग करते हुए डॉ.गीता खन्ना ने अपने कहा कि बच्चों को सुरक्षित वातावरण के साथ ही राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की जानकारी देनी जरुरी है। वक्तत्व में उन्होंने बचपन सुरक्षित रखने, अभिभावकों, हित धारकों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों के जीवन में सहजता उनको नशे से, एकाकीपन से, डिप्रेशन से दूर करने और उनके बौद...