मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला बाल कल्याण व संरक्षण समिति की बैठक हुई। इसमें वात्सल्य के अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत बच्चों की देखरेख, संरक्षण एवं पुनर्वास की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने श्रम अधीक्षक को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए प्रखंडवार रेस्क्यू टीम के गठन का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बाल श्रमिकों की पहचान, विमुक्ति एवं उनके पुनर्वास हेतु प्रभावी एवं सतत अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों को देय सरकारी अनुदान एवं सहायता राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने बाल विवाह की रोकथाम को लेकर भी सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं समन्...