नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने सोमवार को मकोका मामले में पूर्व विधायक नरेश बाल्यान व अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर पूरक आरोपपत्र को स्वीकार कर लिया। यह पूरक आरोपपत्र दिल्ली पुलिस द्वारा दायर किया गया था। विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह की अदालत ने पूरक आरोपपत्र स्वीकारने के बाद दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह इसकी एक-एक प्रति नरेश बाल्यान, साहिल उर्फ पोली, विजय गहलोत उर्फ कालू और ज्योति प्रकाश के वकीलों को उपलब्ध कराएं। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 19 मई का दिन तय किया है। तब तक सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी है। अदालत इससे पहले मुख्य आरोप पत्र पर संज्ञान ले चुकी है। दिल्ली पुलिस ने अपने ताजा पूरक आरोप पत्र में बताया कि नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका की धारा तीन और चार के तहत आरोप लग...