अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़ । बाल्मीकि स‌द्भावना समिति के तत्वावधान में सराय पीताम्बर बाल्मीकि बस्ती स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर निःशुल्क शिक्षा संस्थान में बाल्मीकि प्रकट दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष मनोज फूल सिंह ने कहा कि बाल्मीकि समाज आर्थिक हीनता के कारण अपने बच्चों को शिक्षित बनाने में विफल हो रहा है। प्रदेश महामंत्री गोपी बाल्मीकि ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बाल्मीकि समाज का संकल्प व सपना पूरा हो सकता है। संस्था ने बाल्मीकि समाज की शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ बच्चों को किताब, कापी, पैसिल आदि वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिवम कुमार, भूरा कुमार प्रवीन कुमार, अर्जुन चौहान, ऋषि चौहान, मनीष चौहान, सुरजीत चौहान, मुकेश चौहान, विकास चौहान, सानिया कुमारी, खुशबू कुमारी, मुस्कान कुमारी आदि मौजूद रहे।

हिं...