हरदोई, जनवरी 16 -- पिहानी। पालिका की बोर्ड बैठक में शुक्रवार को कस्बे के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। ‌‌‌इसमें वाल्मीकि समुदाय के अंत्येष्टि स्थल के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पर भी सभासदों ने अपनी सहमति व्यक्त की। सभासद मान सिंह ने बताया कि गाटा संख्या 422 की भूमि का उपयोग वाल्मीकि समुदाय द्वारा अंत्येष्टि स्थल के रूप में कई दशकों से हो रहा है। उन्होंने मांग की कि शासन द्वारा संचालित अंत्येष्टि स्थल विकास योजना के अंतर्गत आच्छादित कराते हुए आवश्यक विकास कार्य कराए जाएं। विनीत गुप्ता, शानू सिंह, विनोद, सुमन देवी, रेनू गुप्ता, तैय्यब आदि सभासदों ने सहमति व्यक्त करते हुए कार्ययोजना डीएम को भेजने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में सीवरेज और जल निकासी के तहत नाला निर्माण के लिए वार्ड सभासदों से प्रस्ताव मांगे गए। टाइड व अनटाइड ग्रांट क...