बांदा, मार्च 31 -- बांदा। संवाददाता बाल्मीकि कल्याण महासभा का विकास खंड तिंदवारी का त्रिवार्षिक चुनाव भी कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रामचरन मुंगेर को अध्यक्ष अरुण कुमार को महासचिव चुना गया। जिलाध्क्ष प्रशांत समुद्रे ने बताया कि सर्वसम्मति से रामचरन मुंगेर गुडडू को ब्लाक अध्यक्ष,शिवनंदन,मोतीलाल मुंगेर को उपाध्यक्ष,बनवारी लाल संगठन मंत्री,विजय पाल कोषाध्यक्ष अरुण कुमार को महासचिव, तन्नू मंत्री एवं सदस्य पद पर अच्छेलाल,अमित कुमार,सुशील मुंगेर,बाबूलाल ओझा,बबली आदि शामिल हैं। साथ ही केन्द्रीय समिति के अनुमोदन पर सत्यनारायण मुंगेर जिला उपाध्यक्ष,रमेशचन्द्र मुंगेर जिला महासचिव,मुन्नालाल को जिला कार्यकारिणी में सदस्य बनाए जाने की घोषणा की गई। जगदीश प्रसाद,राधे सागर,किशन समुद्रे, रामकिशोर, कामता प्रसाद,मौजीलाल,मोतीलाल,रज्जन आदि शामिल रहे।

हिं...