महाराजगंज, फरवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत बृजमनगंज के एमजी इंटर कालेज के खेल मैदान पर चल रहे सीजन थ्री कमला देवी राधेश्याम मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन फाइनल में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। खेल में सबसे पहले चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ। जिसमें पहला मैच वार्ड नंबर 2 ने जीता और दूसरे मैच में वार्ड नंबर 10 की जीत हुई। फाइनल मैच वाल्मीकि नगर वार्ड 2 और अहिल्याबाई नगर वार्ड 10 के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए अहिल्याबाई नगर वार्ड 10 की टीम ने महज 16 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में बाल्मीकि नगर वार्ड 2 ने केवल 6 ओवर में 3 विकेट पर 17 रन बनाकर मैच जीत लिया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के अंतर्गत इस तरह क...