अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़। प्रदेश के संस्कृति विभाग के निर्देशों के क्रम में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आज यानि मंगलवार को जिले के सभी मंदिरों में महर्षि वाल्मीकि रचित 'रामायण का अखण्ड पाठ भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। डीएम संजीव रंजन ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि द्वारा प्रतिपादित मानव, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। जिला, तहसील एवं विकास खंड स्तर पर गठित समितियों के माध्यम से आयोजन कराए जाएंगे। डीएम ने सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, प्रकाश, ध्वनि, सुरक्षा, पेयजल एवं दरी बिछावन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि कलाकारों एवं भजन मंडलियों का चयन कर पूर्व में ही सभी तैयारी पूरी कर ली जाएं। उन्होंने स...