सहारनपुर, अगस्त 13 -- नगर के मोहल्ला गंगाराम में विद्युत लाइन का तार टूटकर सड़क के बीच में गिर गया। जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना तुरंत विद्युत विभाग को देकर सप्लाई को बंद कराया। मोहल्ले वासियों ने तारों के नीचे सेफ्टी जाल लगवाने की मांग की है। मोहल्ला गंगाराम बाल्मिकी बस्ती में मंगलवार को सुबह के समय बारिश के चलते विद्युत लाइन का तार टूटकर सड़क पर जा गिरा। जिससे मोहल्ले वासियों में अफरा - तफरी मच गई। मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना तुरंत विद्युत विभाग को देकर विद्युत सप्लाई को बंद कराया। करीब 1 घंटे बाद तार को ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति को चालू कराया गया। मोहल्लेवासी राहुल, पिंटू, दीपू, सौरव, चिनू, गौरव, रजत, रवि, काला, राजन, सचिन, अर्जुन का कहना है कि बस्ती के बीच से होकर विद्युत लाइन गुजर रही है...