कन्नौज, मई 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला ऊंचा नईबस्ती बारातघर के पास नलकूप की पानी टंकी का बाल्ब फट जाने के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। साथ ही आस-पास सडक़ें जलभराव से तालाब बन गई। अगले दिन पानी की किल्लत बढ़ गई। ऐसे में पालिका ने टैंकर भिजवाकर पानी की आपूर्ति कराई। मोहल्ला ऊंचा नईबस्ती बारातघर के पास नलकूप का हाल इस समय काफी बदहाल है। मोहल्ले के लोगों के मुताबिक यहां ड्यूटी करने वाले आपरेटर हमेशा लापरवाही बरते हैं। उसी का परिणाम है कि नलकूप से पानी की टंकी भरने वाला बाल्ब अचानक फट गया, जिससे हजारों लीटर पानी फैलकर बर्बाद हो गया। हालत यह हुई कि कुछ ही देर में नलकूप के आस-पास सडक़ें जलमग्न होकर तालाब नजर आने लगी। मोहल्ले के लोगों ने पालिका के जिम्मेदार लोगों को कई फोन किए, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। इस नलकूप से मोहल्ला...