जमशेदपुर, अगस्त 30 -- जमशेदपुर।कदमा बाल्डविन फॉर्म एरिया हाईस्कूल की मेधावी छात्रा श्रेया सिंह ने मेडिकल क्षेत्र में शानदार सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में आयोजित विशेष सभा में श्रेया को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. सुभोश्री सरकार ने उन्हें सुंदर बुटिक गिफ्ट भेंट किया, वहीं निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. अशोक सिंह ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रशासक सचिन कुमार सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि श्रेया की यह उपलब्धि उसकी मेहनत और लगन का परिणाम है, साथ ही यह विद्यालय की उच्चस्तरीय शैक्षणिक गुणवत्ता का भी परिचायक है। वहीं, प्राचार्य डॉ. सुभोश्री सरकार ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि श्रेया जैसी बेटियां आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल हैं।...