अमरोहा, अक्टूबर 6 -- उझारी में रविवार को खेलते समय बाथरूम में पहुंची बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। परिवार में बच्ची की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। एक सप्ताह में मंडल में इस तरह की यह दूसरी घटना है। परिजनों की लापरवाही छोटे बच्चों पर भारी पड़ रही है। उझारी के मोहल्ला मंसूरपुर निवासी भाजपा के मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह सैनी के भाई रामनिवास की दो वर्षीय बेटी यतिका आंगन में खेल रही थी। जबकि माता विशाखा कमरे में सफाई कर रही थीं। बच्ची खेलते खेलते बाथरूम में पहुंच गई और वहां पानी से भरी बाल्टी से डूब गई। बच्ची की आवाज न आने पर उसकी बड़ी बहन तिरसा ने जब छोटी बहन को देखा तो वह बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी में औंधे मुंह पड़ी थी। बच्ची को बाल्टी से निकालकर परिजनों ने निजी ...