बस्ती, अप्रैल 29 -- दुबौलिया। मुकामी थानाक्षेत्र के उभाई गांव में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की बाल्टी में डूबने की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में चार बजे के करीब उभाई गांव निवासी रामप्रसाद गिरि का डेढ़ वर्षीय बेटा अंश घर के बाहर खेल रहा था। परिजन घर में अपने कामकाज में व्यस्त थे। अंश खेलते-खेलते घर के बाहर लगे नल के पास पहुंच गया। वहां पर रखी पानी से भरे बाल्टी में औंधे मुंह गिर गया। घटना की जानकारी किसी को नहीं हो पायी। थोड़ी देर बाद मां अंश को खोजने करने लगी। बाल्टी में औंधे मुंह अंश को देखकर चिल्लाने लगी। बाल्टी से निकाल कर अंश को उभाई चौराहे के पास निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने अंश को मृत घोषित कर दिया। अंश की मौत से घर में कोहराम मच गया। रामप्रसाद गिरि के दो बेटियों के बाद अंश ही इकलौता बेटा था। रामप्रसाद घर पर ह...