कौशाम्बी, जून 16 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के पहाड़पुर सुधवर गांव की आशा देवी पत्नी राजेश कुमार ने बताया कि उसका पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया है। वह रविवार की शाम पानी भरने के लिए हैंडपंप पर गई थी। इसी दौरान पड़ोस की एक किशोरी वहां पहुंची और पहले पानी भरने को लेकर महिला के साथ विवाद करने लगी। इसके बाद किशोरी ने तैश में आकर उसकी बाल्टी को उठाकर फेंक दिया। विरोध करने पर उसने पिता समेत परिजनों को बुलाकर महिला की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से उसे काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल महिला ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...