गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम ने बकाया संपत्तिकर जमा न करने पर बुधवार को जोन-4 के जोनल टैक्सेशन अधिकारी बीएस छोक्कर के नेतृत्व वाली टीम ने कार्रवाई की। टीम ने गांव बालोला स्थित जिंगालाला रेस्तरां को सील कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, इस रेस्तरां पर पौने 62 लाख का संपत्तिकर बकाया था। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद रेस्तरां मालिक ने कर का भुगतान नहीं किया। जेडटीओ बीएस छोक्कर ने चेतावनी दी कि अब जो भी संपत्ति मालिक संपत्तिकर जमा नहीं कराएगा, उसकी संपत्ति पर सीलिंग या अन्य कानूनी कार्रवाई तुरंत की जाएगी। नगर निगम ने सभी संपत्ति मालिकों से अपील की है कि वह अपने संपत्तिकर का भुगतान कर अपने प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को सुरक्षित रखें। इसके लिए जरूरी है कि वह समय रहते अपना बकाया संपत्तिकर जमा कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...