नई दिल्ली, अगस्त 31 -- तारा सुतारिया ने फैंस के लिए कुछ फोटोज शेयर की है। जिसमे उनका लुक और साथ ही रिलेशनशिप स्टेटस भी लोगों को सरप्राइज कर रहा। लेटेस्ट शेयर फोटोज में तारा सुतारिया पूरी तरह से ट्रेडिशनल अंदाज में गणपति बप्पा की पूजा के लिए रेडी हैं। वहीं इन फोटोज की सीरीज में वो वीर पहाड़िया के साथ भी नजर आ रही है। वहीं इन तस्वीरों में तारा किसी नई नवेली दुल्हन की तरह रेडी दिख रही हैं। जिसे देखकर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे। तो देख लें क्या है लुक की खासियत।साड़ी से लेकर ब्लाउज तक था स्पेशल गणपति उत्सव के लिए तारा ने डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के काउचर कलेक्शन से इस साड़ी को लिया है। टिश्यू कांजीवरम फैब्रिक की साड़ी पर मोतियों और क्रिस्टल से सजा पल्ला बना है। जिसे तारा ने ब्यूटीफुली पर्ल और क्रिस्टल से सजे ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जिसकी ...