नई दिल्ली, मई 10 -- इन दिनों ज्यादातर महिलाएं बालों से जुड़ी समस्या से परेशान हैं। बहुत सी महिलाएं और कम उम्र की लड़कियां बालों के झड़ना, बालों के सफेद होना और गंजेपन की दिक्कत से जूझ रही हैं। वहीं गर्मी के मौसम में रूखे और बेजान बाल भी सुंदरता को खराब करते हैं। ऐसे में बालों की इन समस्याओं से निपटने और शाइनी बाल पाने के लिए चाय के पानी का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां जानिए आप इस पानी का इस्तेमाल किन तरीकों से कर सकती हैं। बालों पर चाय के पानी का इस्तेमाल कैसे करें अपने हेयर केयर रूटीन में चाय की पत्ती के पानी को शामिल करना काफी आसान है और बालों की केयर करने के लिए ये एक असरदार तरीका है। यहां देखिए 3 तरीके जिनकी मदद से आप बालों पर चाय के पानी को यूज कर सकती हैं।बालों को धोएं इसके लिए आप ग्रीन टी, ब्लैक टी और किसी भी हर्बल टी स...