नई दिल्ली, जून 13 -- बालों के सफेद होने की समस्या काफी सारे लोगों को परेशान करती है। इसे छिपाने के लिए अक्सर लोग केमिकल वाले हेयर कलर लगाना शुरू कर देते हैं। जबकि अगर कम उम्र में बाल सफेद हो रहे हैं तो उन्हें सही तरीके से काला भी किया जा सकता है। साथ ही ये नेचुरल चीजें बालों के झड़ने को भी रोकेंगे। तो अगर आप भी बालों के असमय सफेद होने से परेशान हो गए हैं तो इन 3 आयुर्वेदिक चीजों को मिलाकर हेयर सीरम तैयार कर लें। ये बालों को नेचुरली काला करने में मदद करेंगी।3 आयुर्वेदिक हर्ब्स से बनाएं हेयर सीरम बालों को नेचुरल तरीके से काला करना चाहते हैं तो बस इन 3 चीजों को मिलाकर हेयर सीरम तैयार करें।अमलतासमंजिष्ठाअर्जुन की छाल आयुर्वेद में ये सारी चीजों को औषधि माना जाता है और इनके कई सारे फायदे बताए गए हैं। इन चीजों को मार्केट से खरीदकर घर लाएं और इस ...