नई दिल्ली, मई 14 -- बालों के सफेद होने से परेशान हैं लेकिन केमिकल वाले कलर नहीं करना चाहते तो कॉफी का यूज करें। कॉफी ना केवल आपके काले बालों को शाइन देगी बल्कि लगातार इस्तेमाल से सफेद बालों को गहरा कलर देने में मदद करेगी। जिससे बाल शाइनी और ब्यूटीफुल कलर में नजर आने लगेंगे। अगर आप अभी भी कंफ्यूज हैं तो जान लें कैसे कॉफी से बाल धोने से बालों को ब्यूटीफुल डार्क कलर मिल सकता है। जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।कॉफी से धोएं बाल बालों को शैंपू के बाद कॉफी से धोकर देखें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखेगा। इसके लिए सबसे पहले कॉफी को पानी में डालकर उबाल लें और फिर छानकर ठंडा कर लें। अब शैंपू से बाल धोने के बाद ठंडी हो चुकी कॉफी को सिर पर ऐसे डालें कि पूरे बाल अच्छी तरह से कॉफी से भीग जाएं। अब 15 से 20 मिनट के लिए इन बालों को यूं ही छोड़ दें। फि...