नई दिल्ली, जुलाई 19 -- बालों की स्टाइलिंग हो या फिर झटपट बालों को सुखाना हो, हेयर ड्रायर महिलाओं के ब्यूटी किट का अहम हिस्सा बन चुका है। हेयर ड्रायर की बढ़ती मांग का ही नतीजा है कि इसके बाजार का आकार 2024 और 2029 के बीच 5.1% की दर से 2.19 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है। हेयर ड्रायर की बढ़ती मांग को देखते हुए ही भारतीय बाजार में अब 200 रुपए से लेकर 42 हजार तक की रेंज में यह प्रोडक्ट उपलब्ध है। अगर आप भी हेयर ड्रायर खरीदने की योजना बना रही हैं, तो उससे पहले कुछ बातों पर जरूर ध्यान दें :वॉटेज पर दें ध्यान अपने लिए हेयर ड्रायर खरीदने जा रही हैं तो उसके रंग और स्टाइल आदि के साथ-साथ यह भी देखें कि वह कितने वॉट का है। अगर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल आप सिर्फ गीले बालों को सुखाने के लिए करने वाली हैं, तो एक हजार से लेकर 1400 वॉट की क्षमता ...