नई दिल्ली, फरवरी 21 -- चेहरे की खूबसूरती बालों पर काफी ज्यादा निर्भर करती है। खासतौर पर फोरहेड के पास आपके बाल किस पार्टीशन में और किस तरह से सेट हैं। इससे चेहरे का अट्रैक्शन बढ़ता है। खासतौर पर राउंड फेस वाले कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें बालों को किस पार्टीशन में सेट करना चाहिए। ज्यादातर लोगों को लगता है कि बालों को सेंटर पार्टीशन करके सेट करने से चेहरा लंबा दिखेगा तो ये गलत है। जानें बालों को किस तरह फ्रंट से सेट करने पर खूबसूरती निखर कर दिखेगी।राउंड फेस पर बालों को यूं सेट करें अगर आपका फेस राउंड शेप में है और शार्ट फोरहेड के साथ चिक्स भरे हुए हैं तो इस तरह के बालों पर सेंटर पार्टीशन भूलकर भी ना करें। ऐसा करने से चेहरा और भी ज्यादा छोटा लगने लगेगा। बल्कि साइड पार्टीशन के साथ फेस फ्रेमिंग लेयर कटिंग करवाएं। ये आपके चेहरे को अच्छे से डिफाइ...