नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- शरीर के हर अंग पर अंदर हो रही कमी या बीमारी का पता चल जाता है। बस जरूरत होती है थोड़ा गौर से देखने की। जैसे कि बाल, इनकी मदद से भी शरीर में होने वाली पोषण की कमी और बीमारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है। बाल ज्यादा झड़ रहे या पतले हो या फिर बालों की कोई और समस्या है। इन सबके कुछ ना कुछ कारण होते हैं। तो अगर आपके बाल भी ज्यादा झड़ रहे या तेजी से प्रीमेच्योर ग्रे हेयर की प्रॉब्लम हो रही, बालों में हो रही समस्याओं की मदद से शरीर में पोषण की कमी का पता लगा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर डॉक्टर एड्रियन ने ऐसे ही कुछ न्यूट्रिशन की कमी से होने वाली बालों की समस्या को शेयर किया है।प्रीमेच्योर ग्रे हेयर अगर उम्र से पहले ही बाल सफेद हो रहे तो इसका कारण विटामिन बी 12 की कमी हो सकती है। कई बार ये समस्या जेनेटिक भी होती है। वहीं बढ़ती...