नई दिल्ली, जुलाई 17 -- बालों में कलर करवाना इन दिनों काफी कॉमन हो गया है। सफेद बालों को छिपाने के लिए या फिर यूं ही अपने लुक में चेंज के लिए लोग हेयर कलर करवाना पसंद करते हैं। लेकिन बालों में कलर के बाद उनकी और ज्यादा केयर की जरूरत होती है। नहीं तो केमिकल ना केवल बालों को ड्राई बना देता है बल्कि ब्रेकेज, स्प्लिट इंड्स और हेयर फॉल की प्रॉब्लम भी पैदा होने लगती है। वहीं बालों का कलर जल्दी से फीका पड़ जाता है। हेयर कलर जल्दी से ना उड़े और बाल भी डैमेज ना हो। इसके लिए इन 6 बातों का ध्यान जरूर रखें।कलर सेफ प्रोडक्ट यूज करें बालों में कलर करवा लिया है तो शैंपू और कंडीशनर हमेशा कलर सेफ ही लगवाएं। ऐसे प्रोडक्ट जो सल्फेट फ्री हों और साथ ही स्पेशली कलर्ड हेयर के लिए बनाए गए हों। कलर सेफ शैंपू और कंडीशनर बालों के कलर को उड़ने से बचाएंगे और पिगमेंटेड...