मिर्जापुर, मार्च 5 -- इलेक्ट्रानिक सामानों के बाजार को चाइनीज सामानों ने मंदा कर दिया है। ऑनलाइन शॉपिंग तो गंभीर चुनौती है ही। इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को बिजली के व्यावसायिक बिल के साथ बार-बार मीटर बदले जाने से भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। बाजार की गंदगी और क्षतिग्रस्त सड़कें मुसीबत हैं। पार्किंग के अभाव में आए दिन जाम लगता है। इससे ग्राहकों की आवक कम हो गई है। नो एंट्री में छोटे मालवाहकों को नगर में आने की अनुमति न मिलने और मनमाने चालान से भी कारोबारी परेशान हैं। दीपावली आदि त्योहार और विशेष अवसरों पर हर व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जरूरत होती है। जिले में इलेक्ट्रानिक सामानों की 1500 से अधिक दुकानें हैं। इस ट्रेड के व्यवसायी परेशान हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में वे अपने को ठगा महसूस कर रहे है। नगर के वासलीगंज स्थित एक प्रत...