गया, जुलाई 30 -- बोधगया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 बकरौर (बजार) मोहल्ला स्थित है। बकरौर मोहल्ला धर्मिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है। यह मोहल्ला बोधगया से एक किलोमीटर दूर निरंजना नदी के तट पर स्थित है। मोहल्ले को विकसित करने के लिए वर्ष 2014 में गया जी के सांसद हरी मांझी ने भी गोद लिया था, उस समय भी विकास सिर्फ कागज पर ही सिमट कर रह गया था। मोहल्लेे में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल सकी। आज भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाएं को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। वर्ष 2021 में नगर परिषद का दर्जा प्राप्त हुआ। नप के दर्जा प्राप्त होने के बाद भी मोहल्ला वासियों को मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर रखा जा हैं। इन मोहल्ला वासी आज भी पक्की गली और नाली के लिए तरस रहे हैं। यहां के लोग मुख्य सड़क से मोहल्ले तक जाने के लिए कीचड़ में तब्दील हुए रास्ते को तय कर...