भागलपुर, फरवरी 19 -- बड़ा बाजार स्थित चालीसा हाट अंग्रेजों के शासन काल से लगाई जा रही है। वर्तमान में इसकी हालत खराब है। यह अतिक्रमण से जूझ रहा है। सफाई की व्यवस्था नहीं है। बड़ा बाजार में प्रतिदिन करीब 15 हजार से अधिक व्यापारी व ग्राहकों का आना-जाना है। 500 से अधिक छोटे व बड़े दुकानदार व्यवसाय कर जीविकोपार्जन में लगे हैं। चालीसा हाट से जुड़े लगभग तीन हजार लोगों का भरण-पोषण यहां के व्यवसाय से होता है। सब्जी विक्रेता से नगर निगम बट्टी वसूल रहा है लेकिन पर चालीसा हाट में सुविधाएं नहीं दी जा रहीं। यहां के दुकानदारों ने अपनी समस्या बताई। 05 सौ छोटे व बड़े दुकानदार यहां व्यवसाय से कर रहे जीविकोपार्जन 02 सौ से ज्यादा सब्जी विक्रेता यहां कारोबार कर चला रहे परिवार 15 हजार से अधिक लोगों का प्रतिदिन आना-जाना होता है बाजार में शहरी क्षेत्र की चालीसा...