पिथौरागढ़, अगस्त 12 -- बालेश्वर मंदिर परिसर में सफाई कर रहे सेवादार को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया। घायल के टांके लगाने के बाद तैनात चिकित्सकों ने गहरे जख्म को देखते हुए जिला अस्पताल जाने की सलाह दी है। एक सप्ताह के भीतर 10 से ज्यादा लोगों को इन कटखने बंदरों के समूह ने हमला करके घायल कर दिया है। मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे बलतिर निवासी बालेश्वर मंदिर में सेवादार 75 वर्षीय मनोहर राम मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई कर रहे थे। झुंड में मौजूद एक कटखने हिंसक बंदर ने उन पर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...