बलिया, दिसम्बर 26 -- सिकंदरपुर। क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में बालेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक संजय यादव ने स्व. प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कहा कि आज जिनकी पुण्यतिथि आज मनाई जा रही है, वह इस विद्यालय के प्रबंधक के पिता थे तथा उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि स्व. बालेश्वर प्रसाद ने अपने जीवनकाल में शिक्षा को समाज की सबसे बड़ी पूंजी माना और इसी सोच के साथ उन्होंने दर्जनों विद्यालयों की स्थापना कर क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई। उनके द्वारा बोए गए शिक्षा के बीज आज वटवृक्ष का रूप ले चुके है। उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर स्व. प्रसाद को नमन किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल, ओमप्रकाश यादव, चंद...