चम्पावत, जुलाई 7 -- चम्पावत। चम्पावत के ऐतिहासिक बालेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर पीतल का आवरण चढ़ाया गया। सोमवार को विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आवरण चढ़ाया गया। सावन के प्रथम सोमवार को दोबारा पूजा अर्चना कर बालेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा की जाएगी। पुरोहित बसंत पांडेय ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए। महंत पवन गिरी ने दूध, घी, शहद से स्नान कराया। महंत पवन गिरी ने बताया कि काशी विश्वनाथ की तर्ज पर शिवलिंग आवरण तैयार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...