मेरठ, सितम्बर 22 -- विद्या भारती द्वारा देहरादून में आयोजित 37वीं क्षेत्रीय खो-खो प्रतियोगिता में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, की टीम ने तीनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता। अंडर-19, अंडर-17 और अंडर-14 तीनों वर्ग में टीम ने पहला स्थान पाया। विद्यालय को ऑल ओवर चैंपियनशिप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। अब विजेता टीम खुर्जा में होने वाली अखिल भारतीय राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेगी। सफलता का श्रेय कोच संजय सैनी को दिया गया। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने टीम को बधाई दी। संरक्षक मनमोहन गुप्ता, डॉ. विनोद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सीमा श्रीवास्तव, गीता अग्रवाल, नीरज कुमार, जॉनी चौधरी, चांदनी नेगी और धीरज चौधरी ने टीम का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...